अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत ने पीओके में घुसकर 38 आतंकियों को किया ढेर

indiandone-30-09-2016-1475175657_storyimageउरी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने 18 सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया। 45 साल में पहली बार हमारे जवान एलओसी के पार करीब तीन किलोमीटर अंदर घुसे और चार घंटे में सात आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर 38 आतंकियों को ढेर कर दिया।

पहली बार प्रेस कांफ्रेंस से सूचना
सेना ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर ‘सर्जिकल हमले’ की जानकारी दी। सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को बताया, हमें अत्यंत विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आतंकी नियंत्रण रेखा पर बने आतंकी शिविरों में जम्मू-कश्मीर और अन्य महानगरों में हमले के उद्देश्य से एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी सूचना के आधार पर हमारे जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकियों और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया।

पाक को फोन पर बताया
डीजीएमओ ने कहा, मैंने पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक से फोन पर बात की और उनसे इस अभियान का ब्योरा साझा किया है। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान में किसी भी भारतीय जवान को चोट नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि कमांडो ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी फौज की हरकतों का जवाब देने के लिए एक और टीम कवर फायरिंग की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

पीएम की बैठक के बाद ऐलान
भारतीय सेना द्वारा हमले की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक के तुरंत बाद की गई । बैठक में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और डीजीएमओ रणबीर सिंह भी मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य को इन हमलों के बारे में सूचित किया।केंद्र सरकार ने हमले की जानकारी 25 देशों के उच्चायुक्तों और राजदूतों के साथ साझा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

45 साल में पहली बार भारत की सेना ने एलओसी के पार जाकर हमला किया
4 घंटे अभियान चला, बुधवार रात 12:30 बजे शुरू, 4:30 बजे खत्म
3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर जवानों ने आतंकी शिविर नष्ट किए
38 आतंकवादियों को इस कार्रवाई में ढेर किया, सात शिविर भी ध्वस्त
10 दिन पूर्व उरी में आतंकियों ने सोते हुए जवानों पर हमला किया था, 18 शहीद
25 देशों के उच्चायुक्तों और राजदूतों को अभियान की जानकारी दी भारत ने

आतंकी बड़े हमलों की तैयारी में जुटे थे
सभी भारतीय जवानों की सुरक्षित वापसी
मोदी ने आज सीसीएस की बैठक बुलाई

12:30 बजे बुधवार देर रात भारतीय पैरा कमांडो हेलीकॉप्टर से अभियान के लिए निकले
12:45 पैरा कमांडो एलओसी पर हेलीकॉप्टर से उतरकर आतंकी कैंपों की ओर बढ़े
4:30 बजे सुबह सेना के कमांडो ने ऑपरेशन खत्म किया व सकुशल वापस लौट आए

जानिए सर्जिकल हमले के 24 घंटे की पूरी कहानी

बुधवार : दिन में रणनीति
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग अभियान की तैयारी में जुट गए
तीनों सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के बीच बैठक में अंतिम रणनीति बनी
पीएम से बात करने के बाद पर्रिकर ने अभियान को हरी झंडी दे दी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पीएम के संपर्क में रहे
सीमावर्ती वायुसेना स्टेशनों पर सुखोई लड़ाकू विमानों को भी तैयार रखा गया था

…और रात में कार्रवाई
एमआई-17 चॉपर की मदद से पैरा कमांडो एलओसी के पास पहुंचे।
10-15 कमांडो अलग-अलग टीम बनाकर पैदल ही पीओके के अंदर घुसे
ये आतंकी शिविर पीओके में 500 मीटर से तीन किलोमीटर अंदर तक बने थे
ऑपरेशन में छोटे स्वचालित हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया
बेहद तेजी से की गई कार्रवाई में आतंकियों के सात ट्रेनिंग कैंपों को ध्वस्त किया और कमांडो वापस लौटे

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ क्या
खास ठिकानों को लक्ष्य बनाकर गुप्त तरीके से हमला करना ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहलाता है। हमले की योजना इस तरह बनाई जाती है कि सिर्फ लक्षित निशाने को ही नुकसान हो।

सवाल? अब पाक क्या करेगा
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान पलटवार कर सकता है। मगर भारत की तरह से सैन्य कार्रवाई के लिए उसके लिए इतनी आसान नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर वह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को नियमों का उल्लंघन करार देने की कोशिश करेगा।

मुंहतोड़ जवाब
हमें भारतीय जवानों पर गर्व है। उन्होंने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया।
-राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री

आतंकियों को मार गिराने का अभियान खत्म हो गया है। सेना किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
-ले.ज. रणबीर सिंह, डीजीएमओ

बौखलाया पाक
पाकिस्तान की शांतिपूर्ण पड़ोस की इच्छा को उसकी कमजोरी न समझें। हम इस हमले की निंदा करते हैं।
-नवाज शरीफ, पाक प्रधानमंत्री

भारत की ओर से कोई हमला नहीं हुआ। भारतीय मीडिया गोलीबारी को हमला करार दे सनसनी पैदा कर रहा है।
-ख्वाजा आसिफ, पाक रक्षा मंत्री

 
 
 

Related Articles

Back to top button