स्पोर्ट्स

भारत-पाक सीरीज: BCCI की हां का सोमवार तक इंतजार करेगा पीसीबी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में श्रीलंका में प्रस्तावित श्रृंखला के लिये बीसीसीआई के जवाब का सोमवार तक इंतजार करने का फैसला किया।

96529-india-vs-pakistan-kohliteasएक जानकार सूत्र ने कहा कि पीसीबी का मानना है कि यदि बीसीसीआई सोमवार तक अपनी सरकार से श्रृंखला को लेकर मंजूरी नहीं लेता तो संभावना खत्म हो जायेगी। सूत्र ने कहा, ‘श्रृंखला के आयोजन की तैयारी में काफी कम समय बचा है और यदि भारत सोमवार तक जवाब नहीं देता तो यह श्रृंखला नहीं हो सकेगी।’ उन्होंने कहा कि पीसीबी को उम्मीद नहीं है कि भारत सरकार इस श्रृंखला के लिये मंजूरी देगी।

उन्होंने कहा, ‘अधिकारियों का माना है कि अब श्रीलंका में दिसंबर के मध्य में श्रृंखला कराने के लिये ज्यादा समय नहीं बचा है।’ उन्होंने कहा, ‘तीसरे देश में श्रृंखला के आयोजन के लिये काफी तैयारी करनी होती है। दिसंबर में क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों के चलते वहां सैलानियों की भी भीड़ रहती है।’ पीसीबी के सामने एक और समस्या यह भी है कि कम समय के चलते उन्हें टाइटल और अन्य प्रायोजक जुटाने के लिये भी काफी मेहनत करनी होगी।

 

Related Articles

Back to top button