तो रोटेट किये जायेंगे शमी और बुमराह!
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली की योजना है कि उसके मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ऊपर दबाव को देखना है. वैसे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में शमी और बुमराह पर टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी की ज्यादा जिम्मेदारी होगी और इसके लिए इन दोनों पर सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन पर करीबी निगरानी होगी ताकि टेस्ट मुकाबलों में उनकी अच्छी फॉर्म को कायम रखा जाये.
इसके साथ ये योजना बनायीं जा रही है कि वनडे सीरीज में उन्हें रोटेट किया जाये. इस बारे में कोहली ने पहले वनडे इंटरनेशनल की पूर्व संध्या पर कहा कि इसके लिए ज्यादा ध्यान देने की दरकार नहीं है. इन दोनों ने पूरे आईपीएल में खेला है. उन्होंने बोला कि हमारे गेंदबाज जरुरी मुकाबलों के लिए अधिकांश समय फिट रहे जो कप्तान के रूप में जरुरी है. कोहली के अनुसार टीम में युवा प्लेयर हैं. ये उनके लिए अपने खेल में नया महसूस करने का अवसर है. ये उनके लिए महत्वपूर्ण सीरीज है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।