फीचर्ड

भूकंप के झटकों से कांपा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, इंफाल में 4 की मौत, 100 घायल

99336-447462-quake-manipurउत्तर-पूर्वी भारत के मणिपुर तथा बांग्लादेश, म्यांमार और भूटान के कुछ भागों में सोमवार तड़के भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की करीब चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मणिपुर की राजधानी इंफाल में बड़े स्तर पर नुकसान बताया जा रहा है, शहर के कई घरों की दीवारों में दरार आ गई है, कई घरों की दीवारें गिर भी गई हैं।तड़के चार बजकर 37 मिनट पर आए भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई है और इसका केन्द्र मणिपुर के तामेंगलोंग जिला हैं। ये झटके मणिपुर, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित कई राज्यों में महसूस किए गए। भूकम्प जमीन से सिर्फ 17 किमी की गहराई में आया जिसके कारण इसके काफी खतरनाक होने की आशंका है।

पीएम मोदी भूकंप से हुए नुकसान पर पैनी नजर रखे हुए हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पीडि़तों को हरसंभव मदद की कोशिश कर रही है। एनडीआरएफ की टीम को गुवाहटी और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना कर दिया गया है। ô

Related Articles

Back to top button