फीचर्डराष्ट्रीय

भूमि बिल के खिलाफ आज विपक्ष का मार्च

march-2नई दिल्ली : भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस के सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन के बाद आज फिर से कांग्रेस समेत नौ पार्टियों के नेता जमीन बिल के विरोध में संसद से पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में जमीन बिल के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा निकलेगा, इस मोर्चे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल होंगे। जमीन बिल के विरोध में शाम साढ़े चार बजे संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी पार्टियां जुटेंगी और फिर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगी। लेकिन जमीन बिल के खिलाफ विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन में एनसीपी और बीएसपी शामिल नहीं होगी। सोमवार को जमीन बिल के खिलाफ संसद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों पर जंतर मंतर पर पानी की बौछार से तितर-बितर करने की कोशिश भी गई। सोमवार को जमीन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात की। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखकर विपक्ष से अपील की है कि वो राज्यसभा में किसान विरोधी जमीन बिल पास नहीं होने दें।

Related Articles

Back to top button