फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल सरकार की बड़ी मुहिम आज से

AAP's poll victory rallyनई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दिल्ली की सत्ता पर अपना कब्जा करने वाले अरविंद केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के सीएम बनने के बाद एक बार फिर इस दिशा के बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। दिल्ली में सरकार गठन के करीब 50 दिन बाद अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर शुरू करने जा रहे हैं और इसके आगाज के साथ ही दिल्लीवासी अपनी शिकायतें इस माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। यही नहीं आरोप साबित होने पर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। दिल्ली के लिए सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 पहले ही तय हो चुका है। आज इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस मौके पर सीएम केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगर नया सिस्टम कामयाब रहता है और भ्रष्टाचार में कमी आती है तो केजरीवाल का पब्ल‍िक से किया गया एक बड़ा वायदा पूरा हो जाएगा और दिल्ली की जनता की नजरों में केजरीवाल एक बार फिर से नायक बन जाएंगे।

Related Articles

Back to top button