उत्तर प्रदेशफीचर्ड

मणिपुर में बीजेपी सरकार का विश्वासमत आज

मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली नई सरकार का सोमवार को शक्ति परीक्षण होगा. विधानसभा में करीब 11 बजे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह विश्वास मत पेश करेंगे. हाल में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बना ली है. अब मणिपुर में बहुमत साबित कर पार्टी की कोशिश जीत का चौका लगाने की होगी. 11 मार्च को चुनावी नतीजे आने के अगले दिन बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वैसे तो राज्य के विधानसभा चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रही लेकिन उसका दावा है कि उसके पास बहुमत है. चुनाव में कांग्रेस 28 सीटों के साथ नंबर एक की पार्टी बनकर उभरी जबकि बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं. बीजेपी एनपीपी के 4, एनपीएफ के 4, लोक जनशक्ति पार्टी के 1, तृणमूल कांग्रेस के 1 विधायक का समर्थन होने का दावा कर रही है. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. रविवार को बीजेपी विधायक वी हंगखालियान ने मणिपुर विधानसभा के कार्यवाहक विधानसभाध्यक्ष के तौर पर शपथ ली.
इस बीच, मणिपुर में करीब पांच महीने से जारी यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की आर्थिक नाकेबंदी रविवार को मध्यरात्रि के बाद खत्म हो गई. केंद्र, राज्य सरकार और नगा समूहों की बातचीत के बाद कहा गया, ‘यूएनसी नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाएगा और आर्थिक नाकेबंदी को लेकर नगा जनजातीय नेताओं और छात्र नेताओं के खिलाफ चल रहे मामलों को खत्म किया जाएगा.’ नाकेबंदी करीब 130 दिनों से चल रही थी.

Related Articles

Back to top button