फीचर्डराष्ट्रीय

मनमोहन को तब गुस्सा क्यों नहीं आया, जब सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा -अमित शाह

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उस वक्त गुस्सा क्यों नहीं आया, जब सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा। उन्होंने कहा ‘गुजरात चुनाव में पीएम मोदी पर पद की गरिमा का ख्याल न रखने का आरोप लगाने वाले मनमोहन सिंह अपने राज में इस गरिमा को क्यों भूल गए थे।’ अमित शाह ने कहा, ‘उनके पीएम रहते लाखों करोड़ के जब घोटाले होते रहे, जब उनका एक ऑर्डिनेंस कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष ने ही फाड़ दिया था, तब उन्हें पद की गरिमा क्यों नहीं याद आई।’ अमित शाह ने मनमोहन पर तंज कसते हुए कहा, ‘वह पहले भी गुजरात में प्रचार कर चुके हैं, लेकिन इस तरह गुस्से में वह कभी नहीं दिखे, यह उनका स्वभाव नहीं है। शायद इस बार उनके ऊपर पार्टी का दबाव कुछ ज्यादा था।’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘आखिर उन्हें उस वक्त गुस्सा क्यों नहीं आया, जब सोनिया गांधी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा, आखिर वह भी तो संवैधानिक पद था। उन्हें गुस्सा तब क्यों नहीं आया, जब पीएम को ‘नीच’ कहा गया। जब उनकी नाक तले जबरदस्त करप्शन हुआ, तब भी गुस्सा आना चाहिए था। इस प्रकार की राजनीति की अपेक्षा मनमोहन सिंह से नहीं थी।’ गौरतलब है कि पाक उच्चायुक्त के साथ बैठक कर गुजरात में बीजेपी को हराने के आरोपों पर मनमोहन सिंह ने कहा था कि ऐसे आरोप लगाना पीएम के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह को बताना चाहिए कि पहले रणदीप सुरजेवाला और आनंद शर्मा ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री के साथ बैठक से ही क्यों इनकार किया। इसके बाद जब मीटिंग की बात को माना तो कहा कि यह डिनर मीटिंग थी। आखिर मीटिंग को छिपाने की क्या जरूरत थी, यह मनमोहन सिंह को देश को बताना चाहिए। 

Related Articles

Back to top button