टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

मन की बात : प्रधानमंत्री मोदी ने गोपालदास नीरज को याद किया

हमें प्रकृति का संरक्षक बनना चाहिए : मोदी
नई दिल्ली : लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन और गोपालदास नीरज का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी कविताओं के आशा की झलक है। बीते दिनों थाईलैंड में 12 जूनियर खिलाड़ी अपने कोच के साथ गुफा में फंस गए थे। दुनिया के इस सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरा विश्व एकजुट होकर बच्चों की मदद के लिए आगे आए। इसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी ने, चाहे सरकार हो, इन बच्चों के माता-पिता हों, उनके परिजन हों, मीडिया हो, देश के नागरिक हों, हर किसी ने शांति और धैर्य का अदभुत आचरण करके दिखाया। सब लोग एक टीम बनकर मिशन में जुटे रहे। हर किसी का संयमित व्यवहार रहा।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री का 46वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को सम्बोधित करते हैं। केंद्र सरकार की वेबसाइट पर रविवार को होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे गए थे। इससे पहले 24 जून को प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया था। इस दौरान उन्होंने खेल और योग जैसे अहम मुद्दों पर बात की थी और भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच को लेकर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को बधाई भी दी थी। साथ ही उन्होंने जीएसटी के महत्व को बताते हुए इसकी तारीफ भी की। साथ ही वे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान जैसे कई अहम विषयों पर बोलते नजर आए थे। 24 जून को उन्होंने मन की बात में योग के महत्व पर बात करते हुए कहा था कि योग तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करता है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सैकड़ों देशों के हजारों उत्साही लोगों ने जाति, धर्म, क्षेत्र, रंग या लिंग हर प्रकार के भेद से परे जाकर इस अवसर को एक बहुत बड़ा उत्सव बना दिया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता के आने के बाद 3 अक्टूबर, 2014 में उन्होंने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत वे विभिन्य विषयों पर रेडियो के इस कार्यक्रम में संवाद करते हैं। इसे रेडियो के अलावा टीवी, इंटरनेट पर भी प्रसारित किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) सुबह 11 बजे से मन की बात कर रहे हैं। यह मन की बात का 46वां संस्करण है। प्रधानममंत्री मोदी ने मन की बात की शुरुआत में कहा कि हमें प्रकृति का संरक्षक बनना चाहिए। मन की बात कार्यक्रम में महाकवि गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिछले दिनों हमें नीरज जी छोड़ कर चले गए। उनकी कविता में हमें आशा की झलक दिखाई देती थी।

Related Articles

Back to top button