अजब-गजबमनोरंजन

मराठी फिल्में करना चाहती हैं विद्या बालन

11-1431334557-vidyaएक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही मराठी फिल्म ‘एक अलबेला” से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। विद्या कहती हैं कि मराठी सिनेमा में अच्छे रोल मिलेंगे तो मैं करने के लिए तैयार हूं। आपको बता दें कि विद्या इस फिल्म में पुराने जमाने की मशहूर अदाकारा गीता बाली का रोल प्ले करने जा रही हैं जबकि मराठी फिल्मों के एक्टर मंगेश देसाई फिल्म में दिवंगत एक्टर भगवान दादा का रोल प्ले करेंगे।

विद्या ने कहा ‘मुझे इसके पहले भी कुछ फिल्में ऑफर की गई थी मगर किसी कारण से बात नहीं बन पाई। मैं एक बायोपिक कर ही हूं जो एक कवियत्री कमला दास पर बेस्ड हैं। यह मलयालम फिल्म है।’

मराठी फिल्म में काम करने के मसले पर विद्या ने कहा ‘मैं एक्टिंग के तौर पर लालची एक्टर हूं। मैं महाराष्ट्रीयन रोल करने के लिए तैयार हूं। मगर हां इसके लिए मुझे भाषा पर बहुत मेहनत करना पड़ेगी। मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे लिए डबिंग करे।’

विद्या को उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में मराठी की और भी अच्छी स्क्रिप्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि ‘एक अलबेला’ हिंदी सिनेमा के जानेमाने एक्टर भगवान दादा के जीवन पर बेस्ड है। विद्या बालन इसमें विशेष भूमिका में नजर आएंगी।

 
 

 

Related Articles

Back to top button