राष्ट्रीय

महाबोधि मंदिर के गुंबद पर चढ़ाया जा रहा सोने का पत्तर

boगया (बिहार) (एजेंसी)।  बौद्ध संप्रदाय के प्रमुख तीर्थस्थल तथा ज्ञानस्थली बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के गुंबद पर सोना का पत्तर चढ़ाने का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया। इस कार्य के लिए थाईलैंड से सोमवार को 289 किलोग्राम सोना बोधगया पहुंचा था। महाबोधि मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव एऩ दोरजे ने मंगलवार को बताया कि मंदिर के गुंबद पर सोने का पत्तर चढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य एक से दो महीने के अंदर पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 4० सदस्यीय विशेष दल गुंबद को स्वर्ण अच्छादित करेगा। इसमें थाईलैंड के इंजीनियर और कारीगर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बैंकॉक से एक विशेष विमान से 289 किलोग्राम सोना बोधगया लाया गया था। यह सोना 13 अलग-अलग बक्से में रखा हुआ था। मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के एक अधिकारी के मुताबिक  कार्य के मद्देनजर मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जब तक कार्य चलेगा तब तक थाई पुलिस के कमांडो मंदिर के इर्दगिर्द तैनात रहेंगे। पिछले वर्ष थाईलैंड के श्रद्धालुओं द्वारा दान दिए गए सोना को गुंबद में लगाने को लेकर भारत और थाईलैंड की सरकार के बीच सहमति बनी थी। मान्यता है कि महाबोधि मंदिर के पास ही महात्मा गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

Related Articles

Back to top button