अपराध
महिला हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी: लिफ्ट न देने पर पिकअप चालक को झाड़ू से पीटा

अमेठी जिले में एक महिला हेड कांस्टेबल की गुडागर्दी और बद्तमीजी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। लिफ्ट न देने पर इस हेड कांस्टेबल ने एक पिकअप चालक के साथ क्या किया,

मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अनुराधा साहू रविवार को क्षेत्र के ही अढ़नपुर में एक मैजिक चालक से लिफ्ट मांगती हैं।
चालक ये कहते हुए मना कर देता है कि उसे आगे नहीं जाना है और गाड़ी से निकल आता है। वह गाड़ी से जैसे ही उतरता है अनुराधा साहू उस पर टूट पड़ती हैं।
पिकअप में ही पड़ी झाड़ू उठाकर वह चालक को पीटने लगती हैं। उसे गालियां भी देती हैं और उसकी पिकअप में जाकर बैठ जाती हैं।
इसके बाद वह चालक को भी जबरदस्ती गाड़ी में खींचती हैं और चलने को कहती हैं लेकिन चालक मना कर देता है। भीड़ इकट्ठा होते देख और मामला बिगड़ने की आशंका के चलते अनुराधा पिकअप से उतर जाती हैं और फिर दूसरे वाहन पर सवार होकर निकल जाती हैं।
इसी बीच हेड कांस्टेबल के इस दुर्व्यवहार का वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो जब अमेठी के एसपी कुंतल किशोर के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल अनुराधा को सस्पेंड कर दिया।