ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

महिला हॉकी विश्व कप के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को 1-0 से रौंदा

आयरलैंड ने महिला हॉकी विश्व कप के दूसरे मुकाबले में भारत को हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह विश्व कप के नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, टीम इंडिया के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई हैं।

महिला हॉकी विश्व कप के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को 1-0 से रौंदा

गुरुवार को खेले गए इस अहम मुकाबले में दुनिया की 16वीं रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड ने दसवें नंबर की भारतीय टीम को 1-0 से शिकस्त दी। आयरलैंड की तरफ से ओफलानागन एना ने 12वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

लाइव अपडे्सः

54 मिनटः भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कोई सफलता नहीं।

-चौथे क्वार्टर का खेल शुरू।

स्कोरः भारत 0: आयरलैंड 1

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म।

44 मिनटः भारत के पास गोल करने का शानदार मौका था लेकिन नाकाम रहे। यहां कप्तान रानी रामपाल ने सेट पीस से गेंद को एटैम्प्ट किया लेकिन आयरलैंड के गोलकीपर और व साथी खिलाड़ियों ने अच्छा बचाव किया। मामला काफी करीबी था।

43 मिनटः भारत को मैच में वापसी करने के लिए हर हाल में एक गोल की जरुरत है, क्योंकि भारत के पास अभ मात्र 17 मिनट का समय बचा है।

41 मिनटः भारत टीम अब दबाव महसूस कर रही। वह गेंद की तलाश में हैं लेकिन आयरलैंड के डिफेंडर्स उनपर हावी हैं।

39 मिनटः भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय टीम मौके को भुना नहीं सकी। इस कॉर्नर को गुरजीत ने एटैम्प्ट किया लेकिन आयरलैंड के गोलकीपर ने इसका अच्छा बचाव किया।

स्कोरः भारत 0: आयरलैंड 1

हाफ टाइम

25 मिनटः भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय टीम मौके को भुना नहीं सकी। भारत को बराबरी के लिए सिर्फ एक गोल की तलाश है।

22 मिनटः हाफ टाइम में मात्र 8 मिनट का समय बचा है, टीम इंडिया हर हाल में बराबरी करना चाहेगी।

19 मिनटः आयरलैंड को मिला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन कोई सफलता नहीं। हालांकि यहा आयरलैंड खिलाड़ियों के पास गोल करने का एक और मौका था लेकिन भारत के गोलकीपर सविता ने अच्छा बचाव किया।

दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू

स्कोरः भारत 0: आयरलैंड 1

15 मिनटः पहले क्वार्टर का खेल खत्म। आयरलैंड 1-0 से आगे।

12 मिनटः …गोल। आयरलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर ओफलानागन ने शानदार गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

8 मिनटः पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने में  6 मिनट का खेल बचा है, लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में अबतक नाकाम रही है। देखना होगी कि अगले 6 मिनट में कोई टीम बढ़त ले पाती है या नहीं।

4 मिनटः भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन मौके को भुनाने में नाकाम रहे। इस पेनल्टी कॉर्नर को गुरजीत ने इंटरसेप्ट किया।

1 मिनटः दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू।

-दोनों टीमें राष्ट्गान के लिए मैदान पर पहुंच चुकी हैं।

-अमर उजाला में आपका स्वागत है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैंः

भारतः गुरजीत कौर, दीप ग्रेस इक्का, मोनिका, सविता, दीपिका, नमिता, लालरेमसयामी, नवनीत, सुनीता, रानी रामपाल, लिलिमा।

आयरलैंडः इवांस निकोला, मुलान कैथरिन, मैके शर्ली, पिंडेर जिलियन, अपटान रोइसिन, मैकफैरेन आयशा, वाटकिंस कोले, काल्विन लिजी, मैथ्यूज हाना, ओफलानागन एना, विल्सन जो।

Related Articles

Back to top button