ज्ञान भंडार

माइक्रोमैक्स ने उतारा 4जी फोन, 3GB रैम और 13MP कैमरा

micromax-canvas-5-5639d30631d3d_exlstदीवाली के मौके पर माइक्रोमैक्स ने भी बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवास 5 लॉन्च कर ‌दिया है। प्रीमियम लुक वाले इस 4जी फोन की कीमत 11,999 रुपए है।
इससे पहले कंपनी बाजार में माइक्रोमैक्स सिल्वर 5 नाम स्मार्टफोन भी लॉन्च कर चुकी है, लेकिन माइक्रोमैक्स कैनवस 5 कई मायनों में अलग फोन हैं। कैनवस 5 डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस और 5.2 इंच फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ है।
यह 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर, माली-टी720 एमपी2 जीपीयू, 3 जीबी रैम, और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। कैनवस 5 में 2900 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 514 घंटे तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

 

Related Articles

Back to top button