व्यापार

मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार

– सेंसेक्स 34000 और निफ्टी 10520 के पार

मुंबई (एजेंसी)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 50 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी की चाल सुस्त है। निफ्टी 10520 के ऊपर टिका हुआ है, तो सेंसेक्स 34000 के ऊपर कारोबार कर रहा है।मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। फार्मा, मेटल, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 25,606 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंकों की बढ़त के साथ 34,035 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक गिरकर 10,522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, ओएनजीसी, सिप्ला, एनटीपीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.9-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बॉश, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईओसी, कोल इंडिया, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और टीसीएस 1.2-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, वॉकहार्ट, डिवीज लैब, जिंदल स्टील और रिलायंस पावर 22-1.75 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कंसाई नेरोलैक, रिलायंस इंफ्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, राजेश एक्सपोर्ट्स और पेज इंडस्ट्रीज 1.25-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रैलिस इंडिया, सांघी इंडस्ट्रीज, एमएसआर इंडिया, प्रिसिजन कैमशाफ्ट और नवनीत 11.5-5.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में डीबी रियल्टी, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, 63 मूंस टेक, सिग्निटी टेक और ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स 4.4-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।

Related Articles

Back to top button