व्यापार

मारूति, डीलर एक साल में करेंगे 30 हजार करोड़ का निवेश

ignis3-1446098827देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया तथा उसके डीलर्स नई डीलरशिप स्थापित करने के अलावा ढांचे को दोगुना करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। 
 
उनका लक्ष्य एक साल में 30 लाख कारों की बिक्री का है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कब से सालाना 30 लाख कारों की बिक्री का लक्ष्य पाना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि 2020 तक उसका लक्ष्य 20 लाख कारों की वार्षिक बिक्री का है।
 
मारूति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने बताया, “मारूति अधिक से अधिक कारों की बिक्री के लिए शोध एवं विकास, भवन तथा और अन्य सभी ढांचों में निवेश करेगी। यदि हमें साल में 30 लाख कारें बेचनी हैं तो समूचे ढांचे को दोगुना करना होगा।” 
 
यह पूछे जाने पर कंपनी का कब तक 30 लाख कारों की सालाना बिक्री का लक्ष्य है, भार्गव ने कहा कि इसमें आठ, नौ और 10 साल लग सकते हैं। वास्तव में मुझे भी पता नहीं। यह बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास जो ढांचा है उससे 30 लाख कारें नहीं बेची जा सकतीं। ऎसे में कंपनी को ढांचा बनाने पर निवेश करना होगा।

Related Articles

Back to top button