राज्य

मिडडे मील खाने से 45 छात्र बीमार

midday mealखंडवा (मप्र)। जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलकोटा में मध्याहन भोजन खाने से बुधवार को बीमार हुए 45 बच्चों को जिला चिकित्सालय से उपचार के बाद छुटटी दे दी गई थी लेकिन इनमें से 32 बच्चों को आज पुन: पेट दर्द, उल्टी और घबराहट की शिकायत होने पर 22 बच्चों को खंडवा रेफर किया गया जबकि 10 बच्चों का उपचार जावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही चल रहा है।अस्पताल के डॉ़ भूषण बन्दे ने भाषा को बताया कि शाला में उपस्थित 54 बच्चों में से 45 बच्चे मध्याहन भोजन खाने से बीमार हो गये थे। सभी 45 बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई थी। इनमें से 32 बच्चे आज पुन: पेटदर्द, उल्टी और घबराहट होने पर जावर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां से 22 बच्चों को इलाज के लिये खंडवा भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के नमूने जब्त कर जांच के लिए भेजे हैं। घटना की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि ग्राम पीपलकोटा के मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति माँ शारदा स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाती है।

Related Articles

Back to top button