फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मुस्लिमों से मिलूंगा तो वे सभी मुझसे प्यार करने लगेंगे:मोदी

modiनई दिल्ली:  मैं गुजरात दंगों को लेकर कभी चुप नहीं रहा। ‘मैं वाराणसी से किसी को हराने नहीं, बल्कि लोगों का दिल जीतने जा रहा हूं। एक बार जब मैं उनसे (मुस्लिमों से) मिलूंगा तो वे सभी मुझसे प्यार करने लगेंगे।’ मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं 2002 से लेकर 2007 तक सभी टॉप जर्नलिस्ट के सारे सवालों का जवाब देता रहा. लेकिन मुझे महसूस हुआ कि कोई सच मानने को तैयार नहीं है. हमेशा किसी ने इस मामले में षडयंत्र रचा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनको गुजरात दंगों पर जितना कहना था वो कह चुके हैं और जनता की अदालत में वो बरी हो चुके हैं. मोदी ने मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते, तो आज मोदी को कौन जानता? मोदी ने दावा किया कि आम चुनावों में कांग्रेस अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन करने जा रही है, जबकि बीजेपी और एनडीए अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. नरेंद्र मोदी ने गुजरात में महिला जासूसी केस के सवाल का भी जवाब दिया. मोदी ने कहा कि किसी भी महिला के खिलाफ अपराध राष्ट्रीय शर्म है. मोदी ने राहुल गांधी पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा कि न ही राहुल को और न ही मुझको, किसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.  जयललिता के तल्ख रिश्तों सवाल मोदी से पूछा गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘हमने एक-दूसरे के खिलाफ कड़वे बयान नहीं दिए। हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन निजी तौर पर जयललिता जी से मेरे रिश्ते अच्छे हैं।’ एआईडीएमके के साथ गठबंधन के सवाल पर मोदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई राजनीतिक अछूत है।

 

Related Articles

Back to top button