फीचर्ड

मुस्लिम अपने घरों पर फहराएं तिरंगा : दारुल उलूम

darulलखनऊ/सहारनपुर (एजेंसी)। देवबंद दारुल उलूम ने सभी मदरसों और इस्लामी संगठनों को फरमान जारी किया है कि वे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाएं। इसमें कहा गया है कि मदरसों और बाकी संगठनों में भी तिरंगा फहराया जाए। दारुल उलूम का मानना है कि मुसलमानों को दिखाना चाहिए कि वे भी इस देश का हिस्सा हैं और इसीलिए उन्हें अपने घरों की छतों पर भी तिरंगा फहराना चाहिए। दारुल उलूम के इस फरमान का बरेलवी मुस्लिमों ने भी समर्थन किया है। दारुल उलूम के मुताबिक, ‘‘कई लोगों को यह गलतफहमी है कि मदरसों और इस्लामी संगठनों में स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाता। इसी वजह से इस बार सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा गया है, ताकि लोगों को हकीकत बताई जा सके।’’ दारुल उलूम की ओर से इस बार जिया-उल-हक चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। दारुल उलूम के इस फरमान का बरेलवी मुस्लिमों ने भी समर्थन किया है। बरेली के आला हजरत दरगाह के मुफ्ती मौलाना सलीम नूरी ने कहा कि सभी मुसलमानों को खूब धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए। सभी मदरसों, संगठनों और आम मुस्लिमों को झंडा फहराना चाहिए।

Related Articles

Back to top button