उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ

मेक इन यूपी बिना मेक इन इंडिया सम्भव नहीं: अखिलेश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

up11लखनऊ । बिना मेक इन यूपी के मेक इन इंडिया नहीं बन सकता। बड़े बड़े उद्योगपति यूपी में आ रहे है। सरकार उन्हें हर तहर की सहूलियतें मुहैया करा रही है। सरकार एमएसएमई के लिए नीति बनायेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोमती नगर के ताज होटल में एमएसएमई कान्क्लेव 2015 में  यह बातें कहीं। इस मौके पर केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र भी मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कलराज मिश्रा का यूपी से  गहरा रिश्ता है। मेक इन यूपी के लिए भी कलराज मिश्रा सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने 54 उद्यमियों को सम्मानित किया। कान्क्लेव में केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि उद्योग लगाने में तरह-तहर की समस्याएं आती हैं जिन्हें दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिग प्रणाली में सुधार किया है. बैंकों से कहा गया है कि बिना गारंटी के लोन दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंस्ट्राफक्चर अच्छा होगा तो तरक्की के रास्ते खुलेंगे। अंतराष्ट्रीय स्तर का एक्सप्रेस वे भी बनाएंगे। बाजार बढऩे के साथ चुनौती बढ़ी है। यूपी में ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे। कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सरकारों के साथ हमने काम किया है। 

उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है उसी के हिसाब से यहां खुशहाली भी होनी चाहिए। यूपी के हर जिले की अपनी अर्थ व्यवस्था है। आगरा में जूतों को बड़ा बाजार है, भदोही कालीन के लिए जाना जाता है, कानपुर व्यापार के लिए दुनिया में मैनचेस्टर है, कन्नौज इत्र के लिए फ्रांस तक मार्केटिंग है और मुरादाबाद ने देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़कों का होना जरूरी होता है। दिल्ली से आगरा तक अच्छी सड़क बनाई जाये, लखनऊ से पूर्वाचल को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे बना रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा होगा तभी तरक्की होगी। उन्होंने शिकायत की कि एम्स के लिए हमने जमीन उपलब्ध करवाई लेकिन शिलान्यास के समय हमें नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि हमने दो सरकारों के बीच काम किया है. कांग्रेस सरकार के साथ हिसाब किताब अच्छा था. उन्होंने कहा कि चीन में 50 लेन की रोड है फिर भी वहां जाम लगता है। चीन में तरक्की है परंतु यहां कि तरह आजादी नहीं है।

Related Articles

Back to top button