टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

मेजू एम3 नोट लेने के लिए उमड़े लोग, 2 सप्ताह में बुकिंग 3 लाख पार

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने कहा है कि एम3 नोट लांच करने के दो सप्ताह के भीतर उसे तीन लाख से अधिक पंजीकरण मिले हैं।

l_Meizu-1464231040 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने हाल ही में अपना नया स्मार्टपफोन मेजु एम3 नोट लाॅन्च किया था।

अब कंपनी की आेर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि डिवाइस लांच करने के दो सप्ताह के भीतर उसे तीन लाख से अधिक पंजीकरण मिले हैं। डिवाइस 31 मई से अमेजन डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।

डिवाइस अपने पूर्ववर्ती एम2 नोट से 32 फीसदी बड़ा है। केवल 9,999 रुपए के इस पांच मिलीमीटर पतले स्मार्टफोन की प्रमुख खासियतों में शामिल है 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, ओक्टा-कोर हेलियो पी10 प्रोसेसर, 1.8 गीगाहर्टज सीपीयू, एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित फ्लाइम यूआई और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक विस्तार करने की सुविधा)।

एल्यूमीनियम अलॉय वाले डिवाइस में ग्राफिक इंटेंसिव गेम के लिए माली-टी860 जीपीयू भी है।

 
 

Related Articles

Back to top button