अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

मोदी की कतर यात्रा के दौरान कतर ने भारत के प्रति सद्भावना का संदेश दिया

narendra-modi-in-qatar_57566d32e95ddएजेंसी/ दोहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर यात्रा के दौरान कतर ने भारत के प्रति सद्भावना का संदेश दिया और लगभग 23 भारतीय कैदियों को कारागृह से मुक्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के नेतृत्व के सामने भारतीयों के कल्याण का मसला सामने रखा था। दरअसल रमजान के पवित्र माह का प्रारंभ सद्भावना के अंतर्गत उठाया गया। इस तरह के कदम हेतु अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को लेकर आभार भी व्यक्त किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में ट्वीट किया और कहा कि विशेष माह की शुरूआत के अवसर पर सद्भावना के अंतर्गत विशेष कदम उठाया गया। दरअसल कतर सरकार द्वारा 23 कैदियों को दोष मुक्त कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सद्भावना के तौर पर उठाए गए कदम के लिए कतर का धन्यवाद। कतर के अमीर का उन्होंने दिल से आभार भी माना। अधिकारियों द्वारा कहा गया कि अमीर ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया और कहा कि कतर भारतीय समुदाय का ध्यान देगा। इसकी जनसंख्या करीब 6.3 लाख बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button