अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मोदी की यात्रा से पहले श्रीलंका जाएंगी सुषमा

susmaकोलंबो : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा से पहले शुक्रवार को यहां पहुंचेंगी। मोदी की यह यात्रा पिछले 25  सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। संडे टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार अपनी दो दिनों की यात्रा के दौरान सुषमा श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से मिलेंगी और अपने समकक्ष मंगला समरवीरा से वार्ता करेंगी। सुषमा के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से भी मिलने की उम्मीद है। सुषमा की इस यात्रा को 13 मार्च को मोदी की यात्रा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के श्रीलंका के अपने पहले दौरे में तमिल बहुल उत्तरी प्रांत के युद्ध प्रभावित जाफना और पूर्वी प्रांत के त्रिंकोमाली की यात्रा करने की उम्मीद है। खबर में राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मोदी श्रीलंका की यात्रा के दौरान जाफना, अनुराधापुर और कैंडी का दौरा करेंगे। इसमें यह भी कहा गया कि मोदी कैंडी के बौद्ध मंदिर दलादा मलिगावा की यात्रा करेंगे और साथ ही रियल स्टेट क्षेत्र की भारतीय आवासीय परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। सिरीसेना ने राष्ट्रपति बनने के बाद पिछले महीने अपने पहले विदेश दौरे के तहत भारत की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों ने एक असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया था।

Related Articles

Back to top button