अजब-गजबउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मोदी की रैली में न जाएं मुसलमान, फतवा जारी

ooमोदी की रैली में न जाएं मुसलमान, फतवा जारी
लखनऊ , उत्तरप्रदेश से चुनावी अभियान की शुरुआत से ही भाजपा के सामने मुश्किल पर मुश्किल आ रहीं है। 19 अक्टूबर को होने रैली के लिए स्थान को लेकर छिड़ा विवाद थमा तो एक नया विवाद पैदा हो गया । भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कानपुर से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। 10 दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार कानपुर जिला प्रशासन ने रैली के लिए फूलबाग मैदान की मंजूरी दे दी है।
वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली के लिए प्रशासन से फूलबाग मैदान की मंजूरी मिलने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। कानपुर के मदरसा अहसान-उल-मदारिस के मुफ्ती हनीफ बरकाती ने मोदी का नाम लिए बिना मुसलमानों को ताकीद की है कि वे उनकी रैली में न जाएं।
बरकाती के इस फरमान का बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने विरोध जताया है। प्रकोष्ठ के कानपुर अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा, हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और हमारी कोशिश होगी कि रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ पहुंचे। हम अपना दायित्व निभाएंगे। काफी मुस्लिम बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button