उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मोदी खुद को दोषी महसूस कर रहे है : कांग्रेस

Mलखनऊ ,कांग्रेस ने जेटली द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी गुजरात में हुई कथित फर्जी मुठभेड़ों के मामले में खुद को दोषी मान रहे हैं। इसलिये उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मोदी को फंसाये जाने की शिकायत की हैं। कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर मोदी के खिलाफ सीबीआई के दुरुपयोग की शिकायत सम्बन्धी सवाल पर कहा कि मोदी गुजरात में हुई फर्जी मुठभेड़ों के मामलों में गले तक डूबे हुए हैं। मुझे नहीं पता कि वह सीबीआई से इतना क्यों डरते हैं।उन्होंने कहा कि सीबीआई तो उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्देश पर काम कर रही है। मोदी को अगर कुछ कहना है तो वह अदालत को कठघरे में खड़ा करने का साहस दिखायें।मिस्त्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून को जुलाई 2014 से पहले लागू करने में असमर्थता इसलिए जताई क्योंकि वह इस जनहितकारी कानून का श्रेय केन्द्र की सरकार को नहीं लेना देना चाहती।उल्लेखनीय है कि जेटली ने 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस द्वारा सीबीआई का इस्तेमाल करके मोदी और उनके सहयोगी अमित शाह को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button