टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी ने की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैली निकलने की मांग

narendra-modi_5753ece4d0b35एजेंसी/ नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पृथ्वी को साफ और हरा – भरा रखने की पहल करने के लिए कहा है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर र कहा कि पर्यावरण संसाधन को संरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्विट करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की प्रतिबद्धता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह दिन एक संकल्प लेने का है जिसमें यह कहा जा सकता है कि वे मिलकर कार्य करेंगे। सभी मां प्रकृति के साथ सद्भाव में ही रहेंगे।

यही नहीं सभी इस धरती को स्वच्छ और हरा – भरा भी र खेंगे। दरअसल पर्यावरण प्रदूषण की परेशानी पर सन 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्वीडन के स्टॉकहोम में विश्व के देशों का सबसे पहला पर्यावरण सम्मेलन मनाया। इसके बाद प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मननाकर नागरिकों को प्रदूषण की परेशानी की जानकारी देने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button