अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने दिया भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गजों को भारत आने का न्योता

Modi_US_NYCन्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गजों के साथ बैठक की और उन्हें भारत आने तथा व्यापार एवं उद्यमशीलता के बारे में शिक्षा देने का न्योता दिया। बैठक में कारोबारी दिग्गजों ने भारत में स्थिर व्यापारिक माहौल तथा मानव संसाधन में निवेश जैसे कुछ मुद्दों को रेखांकित किया। एक घंटे से अधिक चली बैठक में प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों ने मानव संसाधन विकास तथा शोध गतिविधियों में उनका योगदान बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। यह बैठक उसी होटल में हुई जहां मोदी ठहरे हुए हैं। सिम्फनी टेक्नोलाजी ग्रुप के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश वाधवानी, कॉग्निजेंट के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा, एडोब सिस्टम के अध्यक्ष एवं सीईओ शांतनू नारायण, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन नितिन नोहरिया, हर्मन इंटरनेशनल के सीईओ दिनेश पालीवाल, ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष रेणु खातोर, माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर डिविजन के एस सोमासेगर तथा कारनेगी मेलोन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुब्र सुरेश समेत करीब 10 शीर्ष भारतीय-अमेरिकी समूह बैठक में शामिल थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button