ब्रेकिंगराजनीति

मोदी मेकर्स ने चुनाव आयोग को पत्र लिख मांगी प्रचार की अनुमति

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी इस रोक को बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि अगर चुनाव के वक्त यह फिल्म रिलीज होती है तो इससे बीजेपी को फायदा मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान यानी 19 मई तक रिलीज नहीं किया जा सकता. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. निर्माताओं ने चुनाव आयोग से फिल्म के प्रमोशन की अनुमति मांगी है. पत्र में मेकर्स ने आयोग से पूछा है कि जिन जगहों पर आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है क्या वहां पर फिल्म का प्रमोशन किया जा सकता है? हालांकि चुनाव आयोग ने इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी फिल्म की रिलीज को रोकने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने माना कि चुनाव आयोग का निर्णय सही और वैध है.

Related Articles

Back to top button