टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंग
हाईकोर्ट की जज का इस्तीफा सरकार ने किया स्वीकार
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल का इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी करके कहा कि न्यायमूर्ति सहगल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और यह आदेश 30 मई से प्रभावी होगा।
न्यायमूर्ति सहगल 15 दिसम्बर 2014 को दिल्ली उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुई थीं और दो जून 2016 को उनकी नियुक्ति नियमित कर दी गयी थी। उनका कार्यकाल 20 जून 2020 तक था।