किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाया है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने केवल उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी तरह की राहत देने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि हमारी सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है और अब मोदी सरकार की बारी है कि वह उनका ऋण माफ करे। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अनिल अंबानी सहित कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए हैं।
राहुल ने कहा, ‘किसानों का ऋण जब तक माफ नहीं हो जाता तब तक हम प्रधानमंत्री मोदी को सोने नहीं देंगे। सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर किसानों की कर्ज माफी की मांग करेंगी।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र की सरकार ने लोगों से झूठ बोला है। किसानों और छोटे व्यापारियों को लूटा जा रहा है।’ राहुल ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया।
1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा होने के सवाल को कांग्रेस अध्यक्ष टाल गए। उन्होंने बस इतना कहा, ‘मैंने कई मौकों पर दंगों पर अपनी राय रखी है। मैं इसके बारे में पहले कह चुका हूं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किसानों के बारे में है।’ उन्होंने कहा कि पीएम किसानों का एक रुपया भी माफ करने से इंकार करते हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देश के किसानों एवं राफेल पर जीपीसी की मांग को लेकर है।
वहीं, मध्य प्रदेश की नौकरियों में स्थानीय लोगों को कोटा देने के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और वह इस बारे में प्रदेश के सीएम कमलनाथ से बात केरंगे। बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की नौकरियों में स्थानीय लोगों को कोटा देने की बात कही है जिस पर राजनीति शुरू हो गई है।