व्यापार

मोबाइल बैंकिंग मैसेज का भुगतान बैंक करें या ग्राहक

mobile-phone-generic_650x400_81467730198नई दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई ने बैंकिंग सेवाओं से जुड़े यूएसएसडी मैसेज के लिए शुल्क दर की समीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर आम लोगों की राय मांगी.

ट्राई ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि देश में मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल लगातार बढ़ा है. ट्राई इस बात पर विचार कर रहा है कि मोबाइल बैंकिंग मैसेज के लिए भुगतान बैंक करे या ग्राहक.

देश में 22.5 करोड़ जन धन खाते हैं और 100 करोड़ से अधिक मोबाइल कनेक्शन हैं, जिसके मद्देनजर यूएसएसडी आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के और लोकप्रिय होने की संभावना है. हालांकि ट्राई का कहना है कि अगस्त 2014 के बाद यूएसएसडी आधारित मोबाइल बैंकिंग में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है. इस बारे में टिप्पणी 31 अगस्त तक दी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button