उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंगराज्य

यमुना एक्सप्रेसवे पर तेजी से किया जा रहा क्रैश बीम बैरियर लगाने का काम

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे के डिवाइडर के दोनों ओर क्रैश बीम बैरियर लगाए जा रहे हैं। यह काम गुजरात की कम्पनी कर रही है। इनके लग जाने से हादसा होने के बाद वाहन दूसरी लेन में नहीं जाएंगे। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने के लिए आईआईटी दिल्ली से सुरक्षा ऑडिट करवाया गया था। आईआईटी दिल्ली ने यह रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंपी थी। आईआईटी ने सुझाव दिया था कि एक्सप्रेसवे के डिवाइडर के दोनों ओर क्रैश बैरियर लगाए जाएं। इसके लगने से हादसे के बाद वाहन दूसरी लेन में नहीं जाएंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे पर क्रैश बीम बैरियर लगाने का काम तेज हो गया है। गुजरात की कंपनी यह काम कर रही है। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा उपायों पर 108 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर क्रैश बीम बैरियर लगाने का काम चल रहा है। कंपनी यह काम 18 महीने में पूरा कर लेगी।

Related Articles

Back to top button