अद्धयात्मटॉप न्यूज़फीचर्ड

यहाँ भगवान ही हो गए बीमार, 15 दिनों तक भक्तों से नहीं करेंगे मुलाकात

lord-jagannath_146667124817_650x425_062316021315राजस्थान के उदयपुर में स्थित में जगन्नाथ धाम के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को वापस लौटना पड़ रहा है, क्योंकि भगवान बीमार हैं, इसलिए वे अपने लोगों को देखने में असमर्थ हैं.

भगवान को कराया आमरस का सेवन
परंपरा के मुताबिक रविवार को निकली ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर इस साल भगवान जगन्नाथ को 35 स्वर्ण घाटों पर महास्नान कराया गया. उसके बाद उन्हें सोने के सिंहासन पर बिठाकर आमरस का सेवन कराया गया.

आमरस से बीमार हुए भगवान
बताया जाता है कि इस महास्नान और आमरस ने भगवान को बीमार कर दिया. अब उन्हें और कोई भोग नहीं लगेगा. इसके साथ ही उन्हें 15 दिनों तक सिर्फ हर्बल दवा दी जाएगी.

5 जुलाई को खुलेंगे कपाट
मंदिर के कपाट अब आषाढ़ शुक्ल एकम, जो कि 5 जुलाई को है खुलेंगे. इसके साथ ही उन्हें रथ पर उनके भाई-बहन सुभद्रा और बालभद्र के साथ घुमाया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button