राजनीति

यादव परि’वार’, को ले कर बोले आजम खान, सुलह की कोशिश जारी, सभी दरवाजे बंद नहीं

 समाजवादी पार्टी में मचे घमासान और चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर मुलायम और अखिलेश खेमा एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।

azam_nktk2be

अखिलेश खेमे से रामगोपाल यादव ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर दावा पेश करने के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। बता दें कि मुलायम खेमा सोमवार को ही आयोग में अपना दावा पेश कर चुका है। इस बीच, पिता और पुत्र के बीच सुलह की भी कोशिशें की जारी हैं।

सपा में जारी विवाद पर यूपी में मंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नेता आजम खान ने फिर से दोनों पक्षों के बीच सुलह पर जोर दिया है। उन्‍होंने आज दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुलह की उम्‍मीदें अभी खत्‍म नहीं हुई हैं। मैंने पहले भी सुलह की कोशिश की थी और आगे भी ये कोशिश जारी रहेगी। मैंने पहले भी सुलह की कोशिश की थी और उसमें कामयाबी मिली। 

 

Related Articles

Back to top button