स्पोर्ट्स

युवराज का ये अंदाज ही उन्हें बनाता है ‘यारों के यार’!

सिक्सर किंग युवराज सिंह यारों के यार हैं. वह हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मुकाबले में युवराज का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिला. युवराज ने दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज के जूते के फीते बांधे. जिससे खेल भावना का अच्छा उदाहरण पेश किया गया.

ये भी पढ़ें: हम हमारे गेंदबाजों की वजह से हारे है : उमेश यादव

उथप्पा को समझाया
ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान. जब कोलकाता के रॉबिन उथप्पा, हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल से भिड़ गये. लेकिन बाद में जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया. युवराज सिंह ने आकर रॉबिन को समझाया, और मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए पुजारा और हरमनप्रीत के नाम नॉमिनेट

दरअसल, कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में जब सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उथप्पा ने चौका मारा. और वापिस जाते हुए कौल को कंधे से धक्का मारा, हालांकि कौल ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था.

आपको बता दें कि युवराज सिंह ‘यूवीकैन’ के नाम से एक संस्था चलाते हैं. जो कि कैंसर पीड़ितों की मदद करते हैं, खुद कैंसर को मात देने के बाद युवराज सिंह ने हर मौके पर कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम किया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button