अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के नए राष्ट्रपति बने पेट्रो पोरोशेंको

petro_ukrenलंदन। पेट्रो पोरोशेंको ने शनिवार को यूक्रेन में जारी तनाव और जनता के उम्मीदों के बीच नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। बीबीसी के मुताबिक  पूर्व कार्यवाहक राष्ट्रपति ओलेक्सैंडर तुर्चीनोव ने गणमान्य हस्तियों के लिए स्वागत भाषण के साथ शपथ-ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की। यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को फरवरी में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था  जिससे देश में रूस समर्थक अलगाववादियों ने तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी थी। मार्च महीने में काला सागर प्रायद्वीप क्रीमिया रूस में शामिल हो गया था  जिसने संकट को और गहरा दिया था।  यूक्रेन के रोशेन चॉकलेट समूह के मालिक पोरोशेंको ने पद की शपथ ली और ऐसी संभावना है कि वह मौजूदा संकट के समाधान की योजना पेश करेंगे। 48 वर्षीय व्यवसायी ने 25 मई को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी। शपथ-ग्रहण समारोह में मौजूद गणमान्य हस्तियों में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल थे। 

Related Articles

Back to top button