अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन में तनाव न बढ़ाए रूस : नाटो

natoब्रसेल्स। नाटो ने रूस से आग्रह किया वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे यूक्रेन में तनाव बढ़े या गलतफहमी पैदा हो। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नाटो के महासचिव एंडर्स फोघ रासमुसेन ने कहा ‘‘नाटो की यक्रेन के साथ लंबे समय से साझेदारी है। आज हम स्पष्ट करते हैं कि नाटो सुरक्षा क्षेत्र में लोकतांत्रिक सहयोग रक्षा सुधारों सैन्य सहयोग और लोकतांत्रिक नियंत्रण के लिए तैयार खड़ा है।’’ एंडर्स ने यूक्रेन के क्राइमिया क्षेत्र में हाल ही में हुई गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा ‘‘एक सशस्त्र समूह द्वारा यह सुबह की कार्रवाही खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना है। मैं रूस से आग्रह करता हूं कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे तनाव बढ़े या गलतफहमी पैदा हो।’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘सभी संबंधित लोगों को उत्तरदायी रुख अपनाने और स्थिरता के लिए काम करने की जरूरत है।’’ सशस्त्र व्यक्तियों ने गुरुवार को यूके्रन के क्राइमिया में सरकारी मुख्यालय और संसद को कब्जे में ले लिया था। नाटो रक्षा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक बुधवार को ब्रसेल्स में शुरू हुई थी जिसमें अफगानिस्तान और यूक्रेन का मुद्दा प्रमुख था।

Related Articles

Back to top button