अन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस के नीस हमले पर, पांच संदिग्ध आरोपी लंबे समय से रच रहे थे हमले की साज़िश

France_Truck7एजेंसी/ पेरिस: फ्रांस के नीस में ट्रक हमला करके 84 लोगों की जान लेने वाला मोहम्मद लाहोउआएज बूहलेल पांच अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर लंबे समय से इस हमले की साजिश रच रहा था। अन्य पांच संदिग्धों को औपचारिक रूप से आरोपी बनाया गया है। यह जानकारी अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने दी है। बूहलेल ने बास्तील दिवस पर आतिशबाजी प्रदर्शन का आनंद ले रही भीड़ पर ट्रक से हमला कर दिया था। इस हमले में 84 लोग मारे गए थे। इस घटना के एक सप्ताह बाद मोलिन्स ने बताया कि बूहलेल के फोन में मौजूद फोटो दिखाते हैं कि 2015 से ही समारोह पर उसकी नजर थी।

संदिग्ध ट्यूनीशिया का नागरिक
यह भी पता चला है कि हिरासत में बंद पांच संदिग्धों में शामिल मोहम्मद ओआलिद जी ने जनसंहार के एक दिन बाद अपराधस्थल का वीडियो बनाया था। यह संदिग्ध ट्यूनीशिया का नागरिक है। पांचों संदिग्धों को गुरुवार देर रात आतंकवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाले जजों के सामने पेश किया गया और उनके खिलाफ आरोप लगाए गए।

Related Articles

Back to top button