अन्तर्राष्ट्रीय

US में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे बैन: ट्रंप

donald-trump-visaवाशिगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि मुसलमानो के अमेरिका आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ट्रंप ने देश में मुसलमानो के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाने की वकालत करते हुए कहा ‘‘ जिहाद के नाम पर हमला करने वालों का मनवता पर कोई विश्वास नहीं और जब तक हमारे देश के प्रतिनिधि पूरी तरह से इस समस्या को नहीं समझ लेते तब तक देश में मुसलमानो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।’’ अमेरिकन इस्लामिक संबंध परिषद के निदेशक इब्राहिम हूपर ने ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘‘अब हम फासीवादी के युग में प्रवेश कर रहे हैं । ट्रंप का यह बयान यह न केवल अमेरिकी मुसलमानों को तकलीफ पहुंचाएगा बल्कि सभी अमेरिकियों को भी इससे तकलीफ पहुचेगी।’’ वहीं व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि श्री ट्रंप का यह बयान अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार की रात देश के नाम संबोधन में अमेरिकी नागरिकों से अपील की थी कि वे धर्म और जाति को बीच में नहीं लाते हुए अपने साथी नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक रुख अपनाए।
रिपब्लिकन पार्टी की एक अन्य उमीदवार और दक्षिण कैरोलिना से सांसद लिंडसे ग्राहम ने भी ट्वीट कर ट्रंप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पनी करना खतरनाक है। ट्रंप का यह बयान कैलीफोर्निया में हुई गोलीबारी के बाद आया जिसमे 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस गोलीबारी में एक मुस्लिम दंपति के होने की पुष्टि हुई थी। इस से पहले ट्रंप ने दावा किया था कि वल्र्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए आतंकी हमलों के बाद उन्होंने न्यू जर्सी में हजारों मुसलमानों को जश्न मनाते देखा था।

Related Articles

Back to top button