राष्ट्रीयलखनऊ

यूपी ईस्ट सर्किल में खुलेंगी 14 हजार नई बैंक शाखाएं

pm jan dhan yojnaलखनऊ। प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जन-जन को जोड़ने के लिए यूपी में जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। यूपी ईस्ट सर्किल में राष्ट्रीकृत बैंकों की 14 हजार नई शाखाएं खोलने की तैयारी चल रही है। इनमें 542 शाखाएं शीघ्र ही खोली जाएंगी। यह सभी शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही होंगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय ने दूरसंचार विभाग की विजिलेंस इकाई ‘टर्म’ (टेलीकॉम एनफोर्समेंट रिसोर्सेज एंड मॉनीटरिंग सेल) को कोआर्डिनेटर बनाया है, जो बैंकों को लीज लाइन और अन्य बुनियादी संचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ज़िम्मेदार रहेगी। पीएमओ का निर्देश मिलते ही दूरसंचार विभाग ने सभी संचार कम्पनियों की निगरानी करने वाली विजिलेंस इकाई टर्म को जिम्मेदारी दी है कि वह बैंकों और संचार कंपनियों से बात करके उन्हें जरूरी संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग दें। टर्म सेल ने सभी बैंकों से बात करके उनकी जरूरत के मुताबिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी संचार कंपनियों को निर्देश जारी किया है। डिजिटल इंडिया योजना के तहत दूरसंचार विभाग सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबिल डाल रहा है। गांवों में खुलने वाली नई बैंक शाखाओं को इसी लाइन से इंटरनेट सहित अन्य संचार सेवाएं देने की योजना है।

Related Articles

Back to top button