स्पोर्ट्स

यूपी की ताइक्वांडो टीम कोलकाता रवाना

37वीं आफिशियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 8 जनवरी से

लखनऊ : कोलकाता में आगामी 8 से 10 जनवरी तक होने वाली 37वीं आफिशियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेेने वाली उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम के विभिन्न वर्गाे में चयनित खिलाडिय़ों की घोषणा शनिवार को की गई। ताइक्वांडो फेडरेशनल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाली इस चौंपियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जिम्मी आर जगत्यानी व सचिव आनन्द पांडेय की देख-रेख में हुआ।
यूपी की टीम शनिवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गयी। टीम रवाना होने से पूर्व ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद रफत ने चयनित टीम को चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के लिए उम्दा टिप्स भी दिये।

चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी के विभिन्न वर्गों की टीम इस प्रकार हैं-

सीनियर (कलर बेल्ट-17 साल से ज्यादा):-  पुरुषः हारुन रशीद, अमित कुमार यादव, शशांक शेखर सिंह, अभय चौहान, दीपांशु धूरिया, बिल्लू कुमार, सरताज अहमद सिद्दीकी, दीपक त्रिपाठी, महिलाः श्वेता यादव, उर्वशी, सारिका अवस्थी, गरिमा कपूर, काजल मिश्रा, रोली शुक्ला, दीपिका गिहार।
सीनियर (ब्लैक बेल्ट-17 साल से ज्यादा):- पुरुषः अश्विनी कुमार, मो.सलमान, सिद्धार्थ, घनश्याम शर्मा, जीशान अफरोज सिद्दीकी, कुलदीप सिंह, सोमनाथ मिश्रा।
जूनियर श्रेणी (14-17 साल):- पुरुषः अनुज, अमित कुमार, जफर, अहद खान, प्रियांशु सिंह, हर्षित सिंह, महिलाः प्रीति चौबे, सिमरन सिंह, प्रतिभा पासवान, आभा, तृषा अग्रवाल, मिशैल ब्रैंडिश, धूरिया राय।
सब जूनियर (10-14 साल):- पुरुषः रमन कुमार, कौशल पांडेय, अंकुर पांडेय, फैजान अहमद, अजीमुद्दीन सिद्दीकी, अमन अवस्थी, अब्दुल अदनान, सौरभ वर्मा, हर्षित कुमार श्रीवास्तव, गुलशन यादव, महिलाः कैटरीना पांडेय, जिकरा खान, निशा सिंह, संध्या सिंह, आस्था त्रिपाठी, सुचिता श्रीवास्तव, निशा, अनुष्का अग्रवाल, वर्तिका द्विवेदी।
पीवी (10 साल से कम):- पुरुषः अभिनव कुशवाहा, हसन अब्बास, दिलशाद, आदर्श कुमार, शाहरुख खान, अभय यादव, रोनित सिंह, प्रियांशु भारती, महिलाः चहक शर्मा, वान्या भार्गव, शिवांगी प्रभा, इकरा हाशमी, अंजली गुप्ता, यशस्वी, जिकरा खान।

Related Articles

Back to top button