यूपी चुनाव: आज अमेठी में राहुल गांधी की रैली,
अमेठी। उत्तर प्रदेश में सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दो दिन तक अमेठी में ही रहेंगे और कुछ गांवों का दौरा भी करेंगे।
राहुल गांधी मुंशीगंज गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र के चुनावी मुद्दों को लेकर भी स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे।
पढ़ें: सेक्स CD मिलने पर गई केजरीवाल के मंत्री की कुर्सी
6 सितंबर से महायात्रा की शुरुआत
यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस ने प्रदेश में अपनी ताकत दिखाई है। लखनऊ और वाराणसी के बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रही है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक महायात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह करीब 233 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।
महायात्रा के दौरान राहुल गांधी यूपी के 39 जिलों में जाएंगे और करीब 2500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।