सॉफ्टवेयर से सीक्रेट डेटा चोरी करने के आरोप में चीनी शोधकर्ता गिरफ्तार
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका ने 34 साल के हाइजो हू नाम के चीनी शोधकर्ता पर बिना अनुमति के अमेरिकी सॉफ्टवेयर से सीक्रेट डेटा चोरी करने का आरोप में गिरफ्तार किया है वह अमेरिका छोड़ के भागने की फिराक में था तभी अधिकारियोंन उसको विमान से गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम हाइजो हू है और वह 34 साल का है। न्यायिक विभाग ने कहा कि चीनी नागरिक पर प्राधिकरण की इजाजत के बिना किसी कंप्यूटर तक पहुंचने या संरक्षित कंप्यूटर से जानकारी प्राप्त करने और व्यापार रहस्यों की चोरी करने के आरोप हैं।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय में शोध करने वाले एक चीनी नागरिक हाइजो हू को आज गिरफ्तार कर लिया गया और उसपर आपराधिक शिकायत के साथ संघीय अपराध के आरोप हैं। वह चीन जाने वाले विमान में बैठने की कोशिश कर रहा तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका के अटॉर्नी थॉमस टी. कुलेन और डेविड डब्ल्यूएस्टी, एफबीआई के रिचमंड डिविजन ने विशेष एजेंट की गिरफ्तारी की घोषणा की।’
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से अमेरिका और चीन के बीच संबंध बहुत खराब हो गए हैं। न्याय विभाग ने कहा, ‘अदालती दस्तावेजों के अनुसार, जांचकर्ताओं को सबसे पहले हू के बारे में 25 अगस्त, 2020 को पता चला। वह अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय में बायो-मिमिक और फ्लूड डायनेमिक्स पर शोध कर रहे थे। उन्होंने शिकागो के ओ हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चीन जाने वाले विमान में बैठने की कोशिश की।’