उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी चुनाव: सपा को अबतक का सबसे बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने छोड़ी पार्टी

लखनऊ। समाजवादी अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष गौरव भाटिया ने रविवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व भी निभा रहे थे। भाटिया ने लखनऊ में समाजवादी अधिवक्ता सभा की आपात बैठक कर पार्टी छोड़ने का फैसला किया।

गौरव भाटिया का समाजवादी पार्टी से इस्तीफा

गौरव भाटिया के मुताबिक वर्तमान के समाजवाद में आम आदमी का चिंतन कोठरियों तक सीमित होकर रह गया है। ऐसी बदली हुई और विपरीत परिस्थितियों में बुद्धजीवी वर्ग, अधिवक्ताओं तथा आम आदमी के लिए आवश्यक हो गया है कि वह अपनी आवाज उठाए इसलिए वह भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला कर रहे हैं। उनके साथ अधिवक्ता सभा के अनेक पदाधिकारियों ने भी पद छोड़ने की घोषणा की।मुजफ्फरनगर दंगों पर सीबीआई जांच के लिए दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष तटस्थ तरीके से रखा। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच कराने से इन्कार कर दिया था। गौरव भाटिया के पिता पूर्व सांसद वीरेंद्र भाटिया सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी लोगों में थे।

Related Articles

Back to top button