करिअर

यूपी में समूह ‘ग’ के 1953 पदों के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन, खत्म किया गया इंटरव्यू

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू खत्म किए जाने के बाद इतनी अधिक संख्या में आवेदन वाली यह पहली भर्ती है।

आयोग ने पिछले महीने पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के तीन संवर्ग के रिक्त 1953 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें 1527 पद ग्राम पंचायत अधिकारी, 362 पद ग्राम विकास अधिकारी और 64 पद समाज कल्याण पर्यवेक्षक के हैं।

संयुक्त रूप से चल रही भर्ती प्रक्रिया में एक ही आवेदन लिए गए हैं। आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुकी है। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि 1953 पदों के लिए 14.33 लाख आवेदन आए हैं।

यानी हर पद के लिए करीब 733 लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। आयोग लिखित परीक्षा के आधार पर इन पदों पर चयन की कार्यवाही करेगा।

Related Articles

Back to top button