उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

यूपी विस चुनावः 160 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी

anup-pandey_pppलखनऊ। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी ( पीपीपी) आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ तथा पूर्वांचल समेत लगभग 160 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने लखनऊ में जारी एक बयान में बताया कि अलग पूर्वांचल राज्य बनाने में सहयोग करने वाले दलों से पार्टी गठबंधन कर सकती है। श्री पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सियासत करने वाली पार्टियों में से जो दल पूर्वांचल क्षेत्र से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगा, उस दल को पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी सहयोग करेगी क्योंकि 30 वर्षों से यूपी में कब्जा जमाये लोगों ने पूर्वांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि सत्तासीन दलों ने हमेशा पूर्वांचल की उपेक्षा की है, सिर्फ चुनाव के समय ही उन्हें पूर्वांचल की याद आती है। उपेक्षित पड़े कल-कारखानों, बेरोजगारी तथा पलायन के लिए जिम्मेदार सियासी दलों को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की जनता सबक सिखायेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता अब अलग पूर्वांचल राज्य चाहती है क्योंकि बिना राज्य बने विकास की बात बेमानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वाचल के छात्रों व युवाओं को अब कोई भी दल बहका नहीं सकता क्योंकि आम आदमी इस क्षेत्र का विकास चाहता है। पार्टी छोटे-छोटे दलों से समझौता कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी लगभग 160 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा पार्टी का एजेण्डा पूर्वांचल राज्य का गठन तथा उसका विकास करना है।

Related Articles

Back to top button