स्वास्थ्य

ये घरेलू उपाय आजमाएं, गायब हो जाएगा भयंकर सिरदर्द

mint-smoothie-1426662324सिरदर्द में बार-बार पेनकिलर सेहत के लिए खतरनाक होता है। अगर आपको बार-बार सिरदर्द होता है, तो जानिए इन आसान से घरेलू उपायों के बारे में…

1- अदरक के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में एक या दो बार पिएं।

2- पुदीने की पत्तियों का रस माथे पर लगाएं। इससे काफी हद तक सिरदर्द कम हो जाएगा।

3- माइग्रेन हो रहा हो, तो गर्दन पर आइस पैक रखने से राहत मिलेगी।

4- लौंग को पीसकर एक कपड़े में बांध लें। इसे दिन में कई बार सूंघने से सिरदर्द ठीक हो जाता है।

5- सेब को नमक के साथ खाने से सिरदर्द में आराम मिल जाता है।

Related Articles

Back to top button