जीवनशैली

ये थैरेपी आजमाने के बाद खुद को देख उड़ जाएंगे होश!

phpThumb_generated_thumbnail (90)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अभी तक आपने एजिंग छुपाने के लिए बोटॉक्स और सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन यह जानकर आप वाकई हैरान रह जाएंगी कि एक थैरेपी ऐसी भी है, जिसमें खून से खूबसूरती निखारी जाती है। यह है पेनलेस थैरेपी वैम्पायर फेसलिफ्ट। एजिंग स्किन की सभी समस्याओं से निजात पाने का यह बेस्ट तरीका है। जानिए किस तरह ये थैरेपी होती है और कैसे इससे निखरता है रंग-रूप…

खून से फेसलिफ्ट की इस तकनीक को सेलफिल भी कहा जाता है। यह पेनलेस है। इसमें टाइम भी कम लगता है। इस तकनीक में मरीज के शरीर से थोड़ा खून निकाला जाता है और उसमें से प्लेटलेट्स, सीरम और हीमोग्लोबिन को अलग कर दिया जाता है। साथ ही दूसरे तत्व जैसे अमीनो एसिड आदि को सीरम में डाला जाता है और फिर उसे इंजेक्ट कर दिया जाता है। इससे स्किन निखरती है।

इस नॉन सर्जिकल कॉस्मेटिक प्रोसीजर में मात्र एक घंटा लगता है और केवल तीन हफ्तों में इसका असर होने लगता है। बोटॉक्स की तुलना में इसका असर ज्यादा लंबा रहता है।

इसके जरिए स्किन कलर, टैक्सचर तो सुधरता ही है, साथ झुर्रियां कम हो जाती हैं। यह थैरेपी इंडिया में भी होने लगी है।

Related Articles

Back to top button