उत्तर प्रदेश

योगी सरकार फिर बदले ने 22 जिलों के DM, 64 IAS अफसरों का तबादला

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपने चुनावी गणित बिठाने में जुटे हैं तो राज्य सरकारें भी चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल करने में जुट गई हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात 22 जिलों के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 64 अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सरकार ने रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बुलंदशहर और रामपुर समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

प्रदेश के जिन जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें रायबरेली, बहराइच, अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल है.

सुजीत कुमार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है. जबकि अंकित कुमार अग्रवाल सोनभद्र के डीएम बनाए गए हैं. इनके अलावा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मऊ, पवन कुमार बागपत, उमेश मिश्रा अमरोहा, चंद्र प्रकाश सिंह कासगंज, रवीश गुप्ता संतकबीरनगर, नितिन बंसल गोंडा, अभिषेक सिंह मीणा-II औरैया के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.

सबसे अहम तबादलों में अमेठी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारियों का तबादला शामिल है. राम मनोहर मिश्रा को अमेठी जिला और दिव्य प्रकाश गिरी को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है. अजय शंकर पांडेय को मुजफ्फरनगर जिले का डीएम नियुक्त किया गया है.

योगी सरकार ने प्रीति शुक्ला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया है जबकि आनंद कुमार सिंह-I मिर्जापुर के आयुक्त बनाए गए हैं. मुरली मनोहर लाल को सचिव राजस्व विभाग बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button