उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजस्व परिषद् की वेबसाइट पर जारी होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा की ‘आंसर सीट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_20_03_028002765ll-llलखनऊ: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता को मद्देनजर रखते हुए राजस्वा परिषद बुधवार को आंसर की जारी करेगा। लेखपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की राजस्वपरिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल गुप्ता ने कहा कि पारदर्शिता बरतते हुए लेखपाल भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का प्रकाशन बुधवार को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व परिषद की वेबसाइट पर आंसरशीट, 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपना सवालों का मिलन आंसर की के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी बुकलेट के ‘की’ डालकर सवालों के जवाब का मिलन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी कोई आपत्ति हो तो वह वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। आपको बता दें कि 20 सितम्बर को हुए लेखपाल परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसे वल्र्ड रिकॉर्ड मन जा रहा है। आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक uplr.digialm.com/EForms/html/form2536/index.html करें।

Related Articles

Back to top button